< Back
छत्तीसगढ़
सनी लियोनी के नाम पर युवक ले रहा था पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंद कमरे में पूछताछ जारी
छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना में घपला!: सनी लियोनी के नाम पर युवक ले रहा था पैसे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बंद कमरे में पूछताछ जारी

Deeksha Mehra
|
23 Dec 2024 8:31 AM IST

Mahtari Vandan Yojana : जगलपुर। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सनी लियोनी के नाम पर बनाया गया खाता फर्जी निकला है। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है। आरोपी को एक बंद कमरे में रखा गया है। यहां अधिकारियों द्वारा आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम वीरेंद्र जोशी बताया जा रहा है। महतारी वंदन योजना में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर हर महीने पैसे ट्रांसफर करने का खुलासा RTI के जरिए हुआ। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को संबंधित अनियमितता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वीरेंद्र जोशी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी है, जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था। सत्यापन के बाद छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए इस फॉर्म को पात्र घोषित कर दिया गया। इसके बाद इस खाते में मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर महीने एक हजार की राशि डाली गई। कुल मिलाकर दस हजार खाते में जमा किए जा चुके हैं।

मुझे फंसाया जा रहा

पकड़े गए आरोपी वीरेंद्र जोशी का कहना है कि, मेरा आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर का गलत उपयोग किया गया है। जब गांव में वेरिफिकेशन करने के लिए पुलिस पहुंची तब मुझे इस विषय में जानकारी हुई। मेरा इस फर्जी अकाउंट से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे फंसाया गया है।

ये है पूरा मामला

यह पूरा मामला बस्तर जिले के तालुर गांव का है। इस गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोन और पति जॉनी सिंस के नाम का आवेदन डाला गया था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड किया। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की आईडी से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। एक एक्स यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर मामले को उजागर किया था। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक कीजिये

Similar Posts