< Back
छत्तीसगढ़
राज्यपाल रामेन डेका के काफिले की गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत, गवर्नर ने रद्द किया कार्यक्रम
छत्तीसगढ़

CG NEWS: राज्यपाल रामेन डेका के काफिले की गाड़ी की टक्कर से महिला की मौत, गवर्नर ने रद्द किया कार्यक्रम

Deeksha Mehra
|
28 March 2025 1:28 PM IST

Governor Ramen Deka Convoy Hit Woman : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के काफिले की एक गाड़ी से टक्कर के बाद महिला की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद राज्यपाल रामेन डेका ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए। जानकारी के अनुसार, मौके पर मौजूद प्रशासन ने तुरंत घायल महिला को नर्मदापुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

इस दुर्घटना के बाद राज्यपाल रामेन डेका के मैनपाट के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। वे सैनिक स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब वे सड़क मार्ग से रायपुर लौट गए हैं। मृतक महिला का नाम सुन्नी मझवार पति नान साय मझवार बताया जा रहा है।

परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला की मौत के बाद भी उसको आईसीयू से बाहर नहीं निकाला गया और उनके साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने दुर्व्यवहार किया है। परिजन 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्यपाल रामेन डेका दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा आए हुए थे। शुक्रवार को उनका प्रवास मैनपाट के उल्टापानी इलाके में था। इसी दौरान एक महिला उनके काफिले की एक गाडी से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अबिकापुर में दाखिल कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि रात में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा उसे जबरदस्ती ही आईसीयू में रखा गया था और इलाज के नाम पर उन्हें डेड बॉडी नहीं दी जा रही थी।


Similar Posts