< Back
मध्यप्रदेश
Khandwas Navodaya Vidyalaya Student Commits Suicide

Khandwa's Navodaya Vidyalaya Student Commits Suicide

मध्यप्रदेश

MP Suicide Case: खंडवा के नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या, इसी साल लिया था एडमिशन, जांच में जुटी पुलिस

Deeksha Mehra
|
21 Nov 2024 1:31 PM IST

Khandwa's Navodaya Vidyalaya Student Commits Suicide : मध्य प्रदेश। खंडवा के पंधाना नवोदय विद्यालय में 12वीं की छात्रा ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर कमरे से कोई ली है। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, बच्ची ने इसी साल स्कूल में एडमिशन लिया था। बच्ची के रूम से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

बाथरूम से बाहर नहीं आई तो ...

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, छात्र की पहचान सीमा देवड़ा (18) पुत्री उमेश देवड़ा के रूप में हुई है। छात्र की सहेलियों ने बताया कि, सीमा सुबह सात बजे नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, लेकिन बहुत देर तक जब वह बाहर नहीं निकली ने हमने दवाजा नॉक किया, उसे आवाज दी, लेकिन कुछ रिस्पॉन्स नहीं आया।

इसके बाद बाथरूम के बाहर से लगे रोशनदान से झांककर देखा तो वो फंसे लटक रही थी। हम लोग डर गए। टीचर्स के रेस्टरूम में जाकर इस बात की जानकारी उन्हें दी। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर सीमा को नीचे उतारा गया और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवोदय विद्यालय के टीचर्स ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के परिवार वालों को भी पुलिस सूचना देकर पंधाना बुला लिया है।

पारिवारिक तनाव बना मौत की वजह!

मामले की इन्वेस्टीगेट कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि, छात्रा द्वारा फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है। घटना के संबंध में छात्रा के रूम से कोई सुसाइड नोट या जानकारी नहीं मिली है।

पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देव ने बताया कि छात्रा जावर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की रहने वाली है। इसी शिक्षा सत्र में उसने नवोदय विद्यालय की कक्षा बारहवीं में कला विषय में प्रवेश लिया था। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। छात्रा ने चुनरी से लगाई फांसी लगाई है।


Similar Posts