< Back
छत्तीसगढ़
DGP अरुण देव गौतम बोले- 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का संकल्प
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर करारा प्रहार: DGP अरुण देव गौतम बोले- 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का संकल्प

Deeksha Mehra
|
22 May 2025 3:03 PM IST

DGP Arun Dev Gautam on Abujhmad Encounter : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर किया गया। सभी की पहचान हो गई है। 2026 तक नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प है। यह बात छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम ने गुरूवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कही है।

दरअसल, अबूझमाड़ जंगल में मुठभेड़ में मारे गए बसव राजू समेत 27 नक्सलियों के शव को एयरलिफ्ट कर नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया है। इसके बाद बस्तर के आईजी पी सुंदरराज और अन्य अधिकारियों ने जिला मुख्यालय में मारे गए नक्सलियों के शव और बरामद किये गए हथियारों का निरीक्षण किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम ने मीडिया से बातचीत की।

छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम बताया कि, एक बड़ी सफलता में छत्तीसगढ़ पुलिस और इसकी विशेष इकाई द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र में पिछले 3-4 दिनों में चलाए गए एक ऑपरेशन के दौरान 27 माओवादियों को मार गिराया गया।

डीजीपी अरुण देव गौतम ने आगे कहा कि, उन सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। रायपुर में एक प्रेस वार्ता होगी। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि बसवा राजू (नक्सल नेता) कौन थे। वह नक्सलवाद के सर्वोच्च नेता थे। 31 मार्च 2026 तक पूरे भारत से नक्सलवाद के खात्मे पर डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि, यह हमारे गृह मंत्री का संकल्प है। अगर यह उससे पहले हो जाए तो अच्छा है।

25 लाख का इनामी नक्सली ढेर

बता दें कि, अबूझमाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बसव राजू के साथ 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी यासन्ना उर्फ जंगू नवीन को भी ढेर कर दिया है। उन्स्की पहचान गुरूवार को हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने कुल 27 नक्सलियों को ढेर किया है। साथ ही कई हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये



Similar Posts