< Back
Top Story
Bomb Threat

Bomb Threat

Top Story

Bomb Threat Letter: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मिली बम विस्फोट की धमकी भरी चिट्ठी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Deeksha Mehra
|
10 Feb 2025 12:33 PM IST

Bomb Threat Letter : गुजरात। अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखा गया पत्र मिला है, जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने यह बताया है।

इस साल जनवरी में फ्रैंकफर्ट से चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। सूचना के आधार पर, चेन्नई हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम की हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन बैठक हुई और आने वाले विमान की पूरी तलाशी लेने का निर्णय लिया गया।

इससे पहले, पिछले साल नवंबर में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अज्ञात कॉलर ने बम की धमकी दी थी, जिसने सुरक्षा कर्मियों को एक यात्री के विस्फोटक ले जाने के बारे में सचेत किया था।

वहीँ 7 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के एक प्रमुख कॉलेज और दो स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां मिलीं थीं। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर स्कूलों की तलाशी के लिए विस्फोटक निरोधक यूनिट और डॉग स्क्वॉड तैनात किए। बाद में दिल्ली पुलिस ने इन धमकियों को झूठा बताया।


Similar Posts