< Back
राजस्थान
वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरा, महिला अत्याचार को लेकर कही ये बात
राजस्थान

वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरा, महिला अत्याचार को लेकर कही ये बात

स्वदेश डेस्क
|
24 Sept 2021 3:47 PM IST

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में बढते अपराधों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार आमजन को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। स्थिति यह है कि बेटियों को खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जनता को अपराधियों से लड़ना पड़ रहा है।

राजे ने शुक्रवार को प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगडते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए ट्विट किया कि नागौर में बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, जयपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी व क़त्ल, बडौदामेव में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या जैसी अनेकों घटनाएं हाल ही में सामने आई हैं। जो खुद बयां कर रही हैं कि राजस्थान अपराध के मामलों में देश में पहले पायदान पर है।

आमजन असुरक्षित -

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आमजन को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। स्थिति यह है कि बेटियों को खुद अपनी इज्जत बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जनता को अपराधियों से लड़ना पड़ रहा है। हमारा राजस्थान एक शांति प्रिय व सुरक्षित प्रदेश था, जिसकी यह पहचान पुनः स्थापित की जानी चाहिए।

Similar Posts