< Back
राजस्थान
सोशल मीडिया पर सेना की मूवमेंट और भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने पर दो गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
राजस्थान

राजस्थान: सोशल मीडिया पर सेना की मूवमेंट और भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने पर दो गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

Rashmi Dubey
|
9 May 2025 9:57 PM IST

Army movement video: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के बीच राजस्थान पुलिस ने चूरू और बाड़मेर जिलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ कंटेंट के साथ-साथ सेना की मूवमेंट की वीडियो साझा करने का आरोप है।

राजस्थान में दो युवक गिरफ्तार

चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में बजरंगसर निवासी 22 वर्षीय आसिफ खान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और देश विरोधी पोस्ट शेयर की थी।

उन्होंने बताया कि सीमा पर हालात को देखते हुए साइबर डेस्क टीम सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं, दूसरे आरोपी को बाड़मेर में सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील वीडियो शेयर करने पर पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और साइबर गतिविधियों की जांच जारी है।

सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें

चूरू पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक, भड़काऊ, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाली या देशविरोधी सामग्री साझा न करे। विशेष रूप से सेना की कार्रवाई या मूवमेंट से जुड़ी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करना कानूनन अपराध है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय एकता और शांति को बनाए रखना सर्वोपरि है। किसी भी असामाजिक हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts