< Back
राजस्थान
Mallikarjun khargeमल्लिकार्जुन खरगे 
राजस्थान

मल्लिकार्जुन खरगे की फिसली जुबान,कहा - राहुल गांधी ने देश के लिए दी जान

स्वदेश डेस्क
|
21 Nov 2023 4:30 PM IST

भाजपा ने पूजा -ये कब हुआ

जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा नेता पूरे राज्य में जमकर रैलियां और प्रचार कर रहे है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वे रराहुल गांधी को शहीद बताते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे है।


दरअसल, ये वीडियो राजस्थान के अनूपपुर में मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा का है। इस सभा में भाषण देते समय खरगे की जुबान फिसल गई और उन्होंने राजीव गांधी की जगह राहुल गांधी का नाम ले लिया। । खड़गे अपने भाषण की शुरुआत में कहने लगे कि, इस देश की एकता के लिए राहुल गांधी जैसे नेताओं ने अपनी जान दे दी है। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी गलती का एहसास हुआ तो, उन्होंने तत्काल अपनी गलती सुधार ली।

सोशल मीडिया पर बना मजाक -

मल्लिकार्जुन खरगे के गलती सुधारने के बाद भी ये वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स इसका जमकर मजाक उड़ा रहे है। वही भाजपा भी इस वीडियो को शेयर कर मजे ले रही है। भाजपा ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया है। जिसमें कैप्शन में लिखा है 'यह कब हुआ'।

पहले भी बन चुका मजाक -

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी कांग्रेस नेता की जुबान फिसली हो, इससे पहले भी कई नेता ऐसी गलतियां कर चुके है।


Similar Posts