< Back
महाकुंभ- 2025
महाशिवरात्रि पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़, कुम्भ पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी…
महाकुंभ- 2025

महाकुंभ 2025: महाशिवरात्रि पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़, कुम्भ पुलिस ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी…

Swadesh Digital
|
24 Feb 2025 9:06 PM IST

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं। इस बार अप्रत्याशित श्रद्धालुओं का आगमन देखा जा रहा है। विशेष रूप से एकादशी और महाशिवरात्रि पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है।

इसी को ध्यान में रखते हुए, पुलिस बल को घाटों के साथ साथ शिवालयों और अन्य प्रमुख स्थानों पर री डिप्लॉय किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।

आईसीसीसी से सतत निगरानी

इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के नोडल प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पूरे मेले की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण पर नजर रखने के लिए आधुनिक निगरानी प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। इससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर पार्किंग निर्धारित की गई है। पार्किंग संचालन की प्रक्रिया इस प्रकार तय की गई है कि पहले नजदीकी पार्किंग को उपयोग में लाया जाए और उसके भर जाने पर अन्य पार्किंग स्थल खोले जाएं। इससे श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से चलना नहीं पड़ेगा।

महाशिवरात्रि पर विशेष प्रबंध

उन्होंने बताया कि 26 तारीख को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पीक डेज़ पर जैसी सुरक्षा और ड्यूटी व्यवस्था लागू होती है, उसी के अनुरूप इस बार भी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

मेले में खाली हो चुके स्थानों से पुलिस बल को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुनः तैनात किया जाएगा। भीड़भाड़ के कारण जो श्रद्धालु बिछड़ जाते हैं, उनके लिए मेले में कई जगह खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही, लगातार अनाउंसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि लोगों को आवश्यक जानकारी दी जा सके और वे अपनों से आसानी से मिल सकें।

Similar Posts