< Back
महाकुंभ- 2025
एमपी व यूपी की सीमा में जबरदस्त जाम, रूट डायवर्ट…
महाकुंभ- 2025

प्रयागराज जाने वाली भीड़ के आगे प्रशासन असहाय: एमपी व यूपी की सीमा में जबरदस्त जाम, रूट डायवर्ट…

Swadesh Digital
|
11 Feb 2025 11:33 AM IST

डायवर्ट रूट से लगभग 150 कि.मी का अतिरिक्त चक्कर

सतना, (नवस्वदेश)। प्रयागराज महाकुंभ के चलते बीते कई दिनों से चल रही जाम की झाम ने सोमवार को सतना, रीवा व चित्रकूट मार्ग के हालात और बिगाड़ दिये। हालांकि स्थानीय प्रशासन इस समस्या से जूझते हुए जाम में फंसे लोगों को अस्थाई कैंप बना कर रोकने की कोशिशों में लगा हुआ है, बावजूद इसके प्रशासनिक इंतजामात कई किलोमीटर लगे लंबे जाम में नाकाफी साबित हो रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 एवं सतना-चित्रकूट, सतना-मैहर, रीवा-चाकघाट चारपहिया वाहनों के जाम से बुरी तरह प्रभावित हैं। बेकाबू हो रहे हालातों के बीच प्रशासन ने सतना सिटी के बगहा से नागौद होते हुए कालिंजर की तरफ से चित्रकूट भेजने के प्रयास किये हैं। इसी तरह पिंड्रा से बरौंधा के रास्ते कालिंजर होते हुए चित्रकूट पहुंचने की व्यवस्था बनाई गई है।

हालांकि इस व्यवस्था ने जाम में फंसे वाहनों की स्थिति और खराब कर दी है। प्रशासन के इस डायवर्ट रूट से वाहनों को तकरीबन 150 कि.मी की लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इस बीच चित्रकूट और मैहर में भी श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है।

ट्रकों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध

स्थानीय प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए ट्रकों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे बाईपास पर चार-चार दिनों से ट्रक खड़े हैं। वहीं प्रयागराज के लिए रीवा की ओर जाने वाले वाहनों को बेला पर रोक कर धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। सतना से लेकर रीवा और प्रयागराज तक जगह-जगह वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।

ट्रकों में लोड सामग्री के खराब होने का खतरा

दैनिक जीवन यापन के लिए जरूरी सामग्री से लदे ट्रकों के चित्रकूट जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। प्रयागराज महाकुंभ के कारण मझगवां के मानिकपुर रोड से सिर्फ मेला में जा रहे वाहनों को छूट दी गई। खाद्य सामग्री, फलों एवं सब्जियों से लोड ट्रकों को रोके जाने के कारण जरूरी सामग्री के खराब होने की आशंका भी जताई जा रही है।

Similar Posts