< Back
महाकुंभ- 2025
स्नान के अंतिम चरण के लिए 1,200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, पश्चिमी क्षेत्र से अतिरिक्त बसें प्रयागराज में की जाएगी संचालित…
महाकुंभ- 2025

महाकुम्भ 2025: स्नान के अंतिम चरण के लिए 1,200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, पश्चिमी क्षेत्र से अतिरिक्त बसें प्रयागराज में की जाएगी संचालित…

Swadesh Digital
|
21 Feb 2025 7:18 PM IST

लखनऊ। महाकुम्भ-2025 मेला के अंतिम चरण के सफल संचालन के लिये योगी सरकार 1,200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि करेगी। इन बसों का क्षेत्रवार आवंटन किया गया है, जिससे कि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। सरकार ने महाकुम्भ में यात्रियों की अत्यधिक उपलब्धता को देखते हुए बसों की पूर्ति हेतु यह निर्णय लिया है।

ड्यूटी का निर्धारण होगा सुनिश्चित : परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान एवं 20 से 28 फरवरी, 2025 के लिए 1200 बसें रिजर्व में रखी गई है, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारियों/उपाधिकारियों की ड्यूटी का निर्धारण किया जाये एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए जिससे कि, बसों का सुचारू संचालन हो सके।

6 क्षेत्रों को आवंटित की गईं बसें : परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 06 क्षेत्रों यथा सहारनपुर, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ से यात्रियों की कम संख्याा के अनुमान के दृष्टिगत प्रयागराज के लिए 25 बसों का प्रस्थान प्रतिदिन सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि पूर्वान्चल के जिलों से आने वाले अतिरिक्त भीड़ को बसों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट, अयोध्या एवं देवीपाटन क्षेत्र द्वारा मेला संचालन से इतर संचालित बसों को अधिकतम 300 किमी तक में ही संचालित किया जाये जिससे की आवश्यक्तानुसार शीघ्रतापूर्वक मेला क्षेत्र मेें भेजा जा सके।

Similar Posts