< Back
महाकुंभ- 2025
इस बड़ी वजह से जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा, गुरु बोले वह कोई बाबा नहीं बल्कि....
महाकुंभ- 2025

महाकुंभ 2025: इस बड़ी वजह से जूना अखाड़े से निकाले गए IIT बाबा, गुरु बोले वह कोई बाबा नहीं बल्कि....

Swadesh Digital
|
20 Jan 2025 1:29 PM IST

महाकुंभनगर: सोशल मीडिया पर ‘आईआईटियन बाबा’ के नाम से लोकप्रिय अभय सिंह को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित पृष्ठभूमि से आए अभय सिंह पर गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके बाद अखाड़े की अनुशासन समिति ने उन्हें अखाड़े और उसके शिविर से निष्कासित कर दिया गया है।

गुरु-शिष्य परंपरा के उल्लंघन का मामला

जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि अभय सिंह ने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “अभय सिंह का यह आचरण गुरु-शिष्य परंपरा और सनातन धर्म की मर्यादा के खिलाफ है। अनुशासन अखाड़े का आधार है, और जो इसका पालन नहीं करता, उसके लिए अखाड़े में कोई स्थान नहीं है।”

स्वयंभू साधु होने का आरोप

श्रीमहंत नारायण गिरि ने आगे बताया, “अभय सिंह साधु नहीं बना था। वह लखनऊ से यहां आ गया और स्वयंभू साधु बनकर घूम रहा था। अखाड़ा में सभी सदस्यों को अनुशासन और परंपराओं का पालन करना अनिवार्य है।”

आईआईटी से साधु बनने तक का सफर अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की और ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में नौकरी की थी। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर संन्यास का मार्ग अपनाया। हालांकि, उनके पिता और गुरु के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से संतों के बीच उनके खिलाफ आक्रोश बढ़ गया था।

अखाड़े की सख्त कार्रवाई अभय सिंह के आचरण को देखते हुए जूना अखाड़ा की अनुशासन समिति ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके बाद शनिवार की रात उन्हें अखाड़े के शिविर और आसपास के क्षेत्र से निष्कासित कर दिया गया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को अखाड़े में जगह नहीं दी जा सकती जो परंपराओं और अनुशासन का पालन नहीं करते हैं।

गुरु के प्रति सम्मान सर्वोपरि

अखाड़े के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि गुरु के प्रति सम्मान और अनुशासन सनातन धर्म के मूलभूत सिद्धांत हैं। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति अपने गुरु का सम्मान नहीं करता, वह सनातन धर्म का भी पालन नहीं कर सकता।”

यह मामला तब तूल पकड़ा जब अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने गुरु और पिता के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया। यह बयान तेजी से वायरल हुआ, जिससे संत समुदाय में आक्रोश फैल गया। इसके बाद अखाड़े की अनुशासन समिति ने तत्काल कदम उठाते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया।

अब भी सोशल मीडिया वायरल हैं आईआईटी बाबा अभय सिंह

अपने स्‍पष्‍ट और तेज तर्राट बयानों की वजह से आईआईटी बाबा सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं, कई लोग अभय सिंह को सपोर्ट कर रहे हैं।


Similar Posts