< Back
लोकसभा चुनाव 2024
बसपा ने 11 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, डिम्पल के सामने शिव प्रसाद यादव को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव 2024

बसपा ने 11 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, डिम्पल के सामने शिव प्रसाद यादव को दिया टिकट

स्वदेश डेस्क
|
16 April 2024 11:52 AM IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा ने मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव को टक्कर देने के लिए इस चुनावी मैदान में शिव प्रसाद यादव को उतारा है।

बसपा की ओर से मंगलवार की जारी की गई सूची के मुताबिक, मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुलतानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद क्रांति पाण्डेय, बांदा से मयंक द्विवेदी को बसपा ने टिकट दिया है।

इसी तरह डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

Similar Posts