< Back
छत्तीसगढ़
दो महिलाओं समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 40 लाख से जयादा रखा था इनाम
छत्तीसगढ़

Sukma News: दो महिलाओं समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 40 लाख से जयादा रखा था इनाम

Deeksha Mehra
|
11 Jan 2025 2:22 PM IST

9 Hardcore Naxalites Surrendered : सुकमा। छत्तीसगढ़ में दो महिला नक्सलियों समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने शनिवार को SP किरण चौहान के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि, ये सभी नक्सली बुर्कापाल घटना समेत कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस के दवाब के साथ सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर इन्होने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आज सरेंडर किये नौ नक्सलियों में से 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम, 4 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस ने बताया कि, इनाम की नकद राशि इन्ही नक्सलियों को दी जाएगी। इन सभी नक्सलियों ने नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर SP किरण चौहान के समक्ष आत्म समर्पण किया है।

बता दें, बस्तर संभाग नक्सलियों का कोर क्षेत्र माना जाता है, लेकिन संभाग के सभी जिलों में सुरक्षाबलों के नए कैम्प स्थापित किए गए हैं, जिससे नक्सलियों पर पुलिस का दबाव बढ़ गया है।

क्या है नियद नेल्लानार योजना?

नियद नेल्लानार का अर्थ ‘आपका आदर्श गांव' है। यह योजना विष्णुदेव साय सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत सुरक्षा कैंपों के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाने की मुहिम चलायी जा रही है।

नक्सली प्रगतीशील समाज का हिस्सा बनने सामने आकर आत्म समर्पण कर रहे हैं और सरकार उनका पुनरुत्थान कर रही है। सालों से बम धमाकों के बीच दहशत में जीवन गुजारने वाले आदिवासियों के जीवन का पुराना दौर लौटने लगा है और इन इलाकों में सािलों बाद मांदर की थाप फिर गूंजने लगी है।

Similar Posts