< Back
Top Story
Road Accident

Road Accident 

Top Story

Bhind Road Accident: भिंड में डंपर और पिकअप वैन की टक्कर में 5 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा

Deeksha Mehra
|
18 Feb 2025 8:33 AM IST

Bhind Road Accident : मध्य प्रदेश। भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच की है, जब ये लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, भवानीपुरा गांव के लोग राकेश जाटव के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जवाहरपुरा आए थे। जब ये सभी वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण कई लोग डंपर की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एक ने दम तोड़ दिया, सभी घायलों को एम्बुलेंस भिंड जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां उपचार शुरू होने से पहले एक और महिला ने दम तोड़ ​दिया। इस तरह मृतकों की संख्या पांच हो चुकी है।

घटना के बाद मौके पर भारी जाम लग गया, और गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी असित यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस हादसे के कारण गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

स्थानीय लोग यह भी बता रहे हैं कि इस इलाके में हाईवे संकरा होने के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। यहां लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका। लोग इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और डंपर की चपेट में आए मृतकों के शव को पुलिस से ले जाने का विरोध कर रहे हैं।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल नागरिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

वहीं सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि और गंभीर घायलों को एक एक लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar Posts