
Birbhum Coal Mine Explosion
Morena Blast: मुरैना के मकान ब्लास्ट में 4 की मौत, पांच घायल, कई घर ध्वस्त
|Morena Blast : मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मकान में जोरदार धमाका हो गया है। इस धमाके में चार महिलाओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस विस्फोट के कारण पांच मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना में सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 12- 1 बजे एक मकान में ब्लास्ट हो गया है। हादसे में वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई।
धमाके की वजह से पड़ोस में बना राकेश राठौर (55) का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ (50) और पूजा राठौर की भी मौत हो गई। प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू में जुटी है।
एसपी समीर सौरभ ने आशंका जताते हुए कहा कि, मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ होगा जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अभी मामले की जांच की जा रही हैं। तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा।