< Back
महाराष्ट्र
नागपुर हिंसा में 30 पुलिसकर्मी घायल, 65 आरोपी  हिरासत में, कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू
महाराष्ट्र

Aurangzeb Grave Dispute: नागपुर हिंसा में 30 पुलिसकर्मी घायल, 65 आरोपी हिरासत में, कई इलाकों में लगाया कर्फ्यू

Deeksha Mehra
|
18 March 2025 8:05 AM IST

Aurangzeb Grave Dispute : महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले चुका है। देर शाम को महाल इलाके में दो गुटों के बीच तनाव बढ़ा और देखते ही देखते झड़प शुरू हो गई। यह हिंसा रात होते-होते हंसपुरी तक पहुंच गई, जहां उपद्रवियों ने दुकानों को नुकसान पहुंचाया और कई वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान बड़े पैमाने पर पथराव हुआ, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने कई इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया है।

महाल इलाके में हिंसा की शुरुआत सबसे पहले चिटनिस पार्क के पास शाम 7:30 बजे हुई। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 से ज्यादा बाइक और तीन कारें जलकर खाक हो गईं। इसके बाद रात 10:30 से 11:30 बजे के बीच हंसपुरी के पुराने भंडारा रोड पर भी हिंसा भड़क उठी। यहां भीड़ ने वाहनों को निशाना बनाया और कुछ घरों पर हमला किया। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया।

यहां लगा कर्फ्यू

हिंसा के बाद नागपुर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया। कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपाओली, शांतिनगर, शक्करदारा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर जैसे इलाकों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं।

कर्फ्यू के दौरान बिना जरूरी कारण घर से निकलने की मनाही है और पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक है। हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी, परीक्षा देने वाले छात्रों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है।

नागपुर पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक) अर्चित चांडक ने कहा कि यह हिंसा अफवाहों और गलतफहमी के कारण शुरू हुई, लेकिन अब हालात काबू में हैं। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि शहर में शांति बहाल हो गई है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। अब तक 60 से 65 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में चल रहा विवाद सोमवार को हिंसक हो गया। मध्य नागपुर में एक समुदाय की पवित्र पुस्तक जलाने की अफवाह फैलने के बाद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। चिटनवीस पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड पर दंगाइयों ने चार गाड़ियों में आग लगा दी और दो दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

दो पोकलेन मशीनों में भी आग लगा दी गई। स्थानीय निवासियों के घरों पर पथराव किया गया। जवाब में दूसरे समूह की ओर से भी पत्थर फेंके गए। उपद्रवियों की ओर से कुल्हाड़ी से किए हमले में डीसीपी निकेतन कदम भी घायल हुए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts