< Back
छत्तीसगढ़
Raipur Dacoity Case Solved

Raipur Dacoity Case Solved

छत्तीसगढ़

Raipur Dacoity Case Solved: रायपुर डकैती मामले में 10 संदिग्ध गिरफ्तार, दो रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी शामिल

Deeksha Mehra
|
31 March 2025 1:55 PM IST

Raipur Dacoity Case Solved : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने इस मामले में 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि, डकैती की यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में हुई थी, जहां नकाबपोश बदमाशों ने एक किसान के परिजन के हाथ-पैर बांधकर 6 लाख रुपये लूटे थे।

पुलिस जांच में पता चला कि इस डकैती का मास्टरमाइंड एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी है। उसने अपने पुलिसकर्मी रहते हुए मिले अनुभव का इस्तेमाल करते हुए डैकेती करने का पूरा प्लान बनाया था। पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए दोनों रिटायर्ड पुलिसकर्मियों पर पुलिस विभाग में रहते हुए भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।

डकैती करने वाले गिरोह ने नकाब पहनकर घर में घुसकर पिस्टल और तलवार के दम पर परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया था। उन्होंने पीड़ित के हाथ-पैर बांधकर घर से 6 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात सामान लूटकर फरार हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर संदिग्धों को पकड़ा।

इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Similar Posts