सावधान: देश में कोविड - 19 के मामले बढ़ें, मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सामने आए केस, एडवाइजरी जारी

Update: 2025-05-24 02:41 GMT

हांगकांग- सिंगापुर और चीन के बाद अब भारत में भी कोविड - 19 के मामले बढ़ने लगे हैं। मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक देश में 257 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा केस केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आए हैं। इंदौर में भी दो नए केस सामने आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिसके अनुसार अब फिर से अस्पतालों में मास्क पहनने को कहा गया है।

कहां कितने मामले आए सामने?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 12 मई से 19 मई के बीच सप्ताह में 164 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल सक्रिय मामले 257 हो गए। केरल में सबसे अधिक 95 मामले हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 69 मामलों की वृद्धि है। इसके बाद तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 मामले हैं।

राजधानी दिल्ली से 23 मामले आए सामने

राजधानी दिल्ली में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। दिल्ली में पिछले दिनों 23 कोविड केस सामने आए। इस 23 केस में से गाजियाबाद में चार, गुरुग्राम में तीन और फरीदाबाद में दो संक्रमित हैं। 

मध्य प्रदेश के इंदौर से 2 मामले आए सामने

इंदौर में 2 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जनवरी से अब तक इंदौर में 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दोनों कोरोना पॉज़िटिव लोगों को आइसोलेट किया गया है। इन दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री केरल से रही है। इन दोनों ही व्यक्तियों की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

कोविड -19 को लेकर एडवाइजरी जारी

कोविड - 19 को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसके अनुसार अस्पताल परिसर/स्वास्थ्य सुविधाओं में मास्क पहनने की बात कही गई है। एडवाइजरी में कोविड -19 के दिशा - निर्देशों के अनुसार पर्याप्त जांच करने हेतु कहा गया है।

Tags:    

Similar News