शिक्षक दिवस पर मेट्स द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मान

Update: 2021-09-07 13:37 GMT


मेट्स संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर गर्ग ने कहा -

 "राधाकृष्णन और मदन मोहन मालवीय जैसे शिक्षकों का दौर वापस लाना होगा" 

नईदिल्ली। रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी (मेट्स) से जुड़े संस्थमें शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक की जीवन में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए 35 शिक्षकों को दीर्घावधि सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। सम्मान के रूप में उन्हें सोने का सिक्का और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा. नंदकिशोर गर्ग ने कहा "राधाकृष्णन और मदन मोहन मालवीय जैसे शिक्षकों का दौर वापस लाना होग। समाज में जिस समाज में शिक्षक का सम्मान होगा, वही समाज उन्नत होग। संस्था के अध्यक्ष श्री विनीत गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सत्य के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा "सनातन शिक्षा का पालन करते हुए शिक्षा को संस्कारयुक्त बनाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए।" उपाध्यक्ष श्री  जगदीश मित्तल ने शिक्षक के महत्व को कविताओं के माध्यम से रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थी शिक्षक के व्यवहार से सीखते हैं, इसलिए शिक्षक का व्यव्हार बहुत नपा - तुला होना चाहिए। संस्था के महानिदेशक प्रो0 एस के गर्ग ने कोविड के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया ।

विशिष्ट अतिथि प्रो. बी एन मिश्रा ने कहा कि अच्छा शिक्षक सदा प्रेरित करने वाला होता है। प्रो. नीलम शर्मा ने संस्था की उपलब्धियों का वर्णन किया।  संयुक्त  महासचिव मोहन गर्ग ने सभी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में सर्वश्री रजनीश गुप्ता, प्रो. जी पी गोविल, प्रो. रवि कुमार गुप्ता,  ब्रिगेडियर एसके कक्कड़, प्रो. एसएस देसवाल, प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. रजनी मल्होत्रा, प्रो. राजवीर मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Similar News