सिंघू बॉर्डर पर कोरोना से दो आंदोलनकारियों की मौत, किसान संगठन ने की धरना स्थगित करने की मांग

Update: 2021-05-21 19:16 GMT

नई दिल्ली/वेब डेस्क। कृषि कानून विरोधी आंदोलन में शामिल किसान यूनियन ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आंदोलन स्थगित करने की मांग उठाई है। आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन (किसान सरकार) में कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद फिलहाल आंदोलन स्थगित करने की वकालत की है।

यूनियन के प्रवक्ता भोपाल सिंह ने इस संबंध में शुक्रवार को ट्वीट कर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल आंदोलन स्थगित करने की अपील की है। कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदाेलन में लगातार दो दिनों में दो किसानों की माैत के बाद आंदोलन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मंगलवार को पटियाला के गांव शंकरपुर निवासी बलबीर सिंह की मौत कोविड-19 की वजह से हुई थी। जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह आंदोलन स्थल पर लगातार आवाजाही करने वाले गांवों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बाद आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने की अपील जोर पकड़ रही है।

इसी कड़ी में आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) के प्रवक्ता भोपाल सिंह ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दें। अपने बयान में भोपाल सिंह ने कहा कि इस वक्त देश में कोरोना संक्रमण की बड़ी विपदा है। लोगाें की जान जा रही है। अभी कुंडली बार्डर पर भी लगातार दो दिनों में दो किसानों की माैत हो चुकी है।

 

Tags:    

Similar News