बालेन्दु शर्मा दाधीच मल्टीलिंग्वल इंटरनेट की गवर्निंग काउंसिल में शामिल

Update: 2022-12-04 16:34 GMT

नईदिल्ली। ख्यात तकनीकविद् बालेन्दु शर्मा दाधीच को भारत में बहुभाषी इंटरनेट के विकास तथा क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गठित केंद्र सरकार की चार सदस्यीय गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया गया है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (निक्सी) के सीईओ अनिल कुमार जैन करेंगे। यह काउंसिल मल्टीलिंग्वल इंटरनेट के बारे में राष्ट्रीय स्तर पर गठित समितियों के कामकाज की निगरानी करेगी।

श्री दाधीच माइक्रोसॉफ़्ट में 'निदेशक- भारतीय भाषाएँ और सुगम्यता' के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें फिजी में होने वाले बारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर के नेतृत्व में गठित सलाहकार समिति का सदस्य भी बनाया गया है।भारत के राष्ट्रपति के हाथों 'आत्माराम पुरस्कार' से सम्मानित श्री दाधीच का पत्रकारिता से गहरा संबंध रहा है।

अतीत में वे इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान टाइम्स, सहारा तथा राजस्थान पत्रिका समूहों के साथ वरिष्ठ संपादकीय भूमिकाओं में जुड़े रहे हैं। वे लंबे समय तक प्रभासाक्षी.कॉम के समूह संपादक भी रहे और 2015 में माइक्रोसॉफ़्ट के जरिए कॉरपोरेट दुनिया में चले गए। आज वे भारतीय भाषाओं के मुद्दों पर इस संस्थान के प्रवक्ता भी हैं। भारतीय भाषाओं की तकनीकों के विकास और प्रसार में श्री दाधीच का अहम योगदान माना जाता है। हिंदी में उनकी सात किताबें (एक अनुवाद सहित) हैं और उन्होंने अंग्रेजी में भी एक पु्स्तक लिखी है। हाल ही में उनकी नई पुस्तक 'तकनीक तेरे कितने आयाम' बाजार में आई है।श्री दाधीच की तकनीकी दक्षता का लाभ स्वदेश समूह के पाठकों को भी नियमित रूप से मिलता रहता है।

Tags:    

Similar News