ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया रिपोर्टर :-जितेंद्र सिंह राजावत

Update: 2023-03-20 13:49 GMT

दुकान में आग लगने के बाद सामान निकालते लोग  

ग्वालियर। शहर में आज बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास सुबह-सुबह अचानक आग लग जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया गया। तत्काल मौके पर पहुँच कर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 


जानकारी में बता दें की मामला बहोड़ापुर थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के पास का है ,जहाँ पर पार्किंग नंबर 1 नाग देवता मंदिर के पास स्थित 8 दुकानों में सुबह यहां चौकीदारी करने वालों ने धुंआं उठता देखा। तो उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को कर दी। वही दुकानों के मालिकों को भी फोन कर इसकी सूचना दी।शुरुआत में मिस्त्री की दो दुकानें एवं एक चाय की दुकान में आज सुबह अचानक आग लग जाने पर लोगों में काफी हड़कंप मच गया।

लाखों का माल जलकर खाक - 

मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलने पर करीब आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में हुए नुकसान का अभी लोगों के द्वारा आकंड़ा लगाया जा रहा है।  फिलहाल आग कैसे लगी या फिर जानबूझकर लगाई गई है। इसका अभी कोई कारण सामने निकल कर नहीं आ पाया है। जानकारी लेने पर दुकानदारों ने बताया उनकी दुकानों में लाखों रुपये का माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं। जिससे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति पर भी खतरा मंडरा गया है। 

Tags:    

Similar News