LoC पर पाकिस्तान के 68 लॉन्चपैड एक्टिव: 120 आतंकी घुसपैठ की तैयारी में

भारतीय फोर्सेज को अलर्ट सीमा के करीब फटकने न दें आतंकी, LoC पर पाकिस्तान के 68 लॉन्चपैड सक्रिय

Update: 2025-12-07 08:51 GMT

कश्मीर घाटी में सर्दी तो हर साल आती है, लेकिन इस बार तापमान से ज्यादा तनाव बढ़ा हुआ है। खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी लॉन्चपैड एक बार फिर सक्रिय हो चुके हैं, और सीमा पर हलचल पिछले महीनों से कहीं ज्यादा दिखाई दे रही है।

68 लॉन्चपैड एक्टिव,  120 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

खुफिया सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि LoC पार 68 टेरर लॉन्चपैड इस समय ऑपरेशनल हैं इन लॉन्चपैड्स पर 110 से 120 आतंकी मौजूद बताए जा रहे हैं, जिनमें से कई टीमों को आगे की मूवमेंट के लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में घुसपैठ की कोशिशें बढ़ सकती हैं, इसलिए LoC के संवेदनशील सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सभी यूनिटों को निर्देश है आतंकी सीमा के करीब भी न पहुंचने पाएं।

बॉर्डर पर सुरक्षा और निगरानी दोगुनी

जवानों की अतिरिक्त तैनाती, हाई-टेक निगरानी का सहारा लिया, LoC के आगे के मोर्चों पर गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों ने अपनी काउंटर-इनफिल्ट्रेशन ग्रिड को अपग्रेड करते हुए बॉर्डर पर कई तकनीकी उपकरण तैनात किए हैं जिनमें नाइट विज़न कैमरे,ड्रोन सर्विलांस,थर्मल और ग्राउंड सेंसर औरअतिरिक्त जवान सीमा से लगते गांवों में भी चौकसी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत एक्शन हो सके। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित आतंकी लगातार LoC की तरफ भेजे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी घुसपैठ के प्रयास को सीमा पर ही रोकने का प्लान तैयार है। 

BSF का ऑपरेशन सिंदूर 2.0 

30 नवंबर को जम्मू स्थित BSF कैंपस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSF जम्मू फ्रंटियर के IG शशांक आनंद ने बताया कि साल 2025 में BSF ने अब तक पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह की हैं। उन्होंने कहा सरकार ने हमें जीरो घुसपैठ का लक्ष्य दिया है, और हम इसे पूरा करेंगे। इसी दौरान BSF के DIG विक्रम कुंवर ने बताया कि पिछले अभियानों में कई आतंकी लॉन्चपैड नष्ट किए गए, जिसके बाद पाकिस्तान 72 से अधिक लॉन्चपैड दूसरी जगहों पर शिफ्ट कर चुका है। इनमें सियालकोट-जफ्फरवाल सेक्टर के 12 लॉन्चपैडऔर अन्य इलाकों में 60 से ज्यादा लॉन्चपैड शामिल हैं। ये लॉन्चपैड फिलहाल बॉर्डर से कुछ दूरी पर हैं, लेकिन सक्रियता लगातार देखी जा रही है।

Tags:    

Similar News