पीएम मोदी ने पतंजलि के रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहा - बीमारियों के इलाज से ज्यादा आवश्यक है रोकथाम
हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने बुधवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीमारियों के इलाज से ज्यादा जरूरी उनकी रोकथाम है। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को राष्ट्रकृषि की उपाधि दी। इस पर पीएम ने कहा कि यह सम्मान देकर मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास करूँगा योग गुरु स्वामी रामदेव के आंदोलन की वजह से योग पूरी दुनिया में पहुंचा है। उन्होंने इसे एक आंदोलन बना दिया है। पहले लोग सोचते थे कि हिमालय पर ही योग हो सकता है लेकिन कहीं भी योग किया जा सकता है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य के लिए विभिन्न नीतियां बनाई हैं। और भरोसा है कि बाबा रामदेव के रिसर्च सेंटर से आयुर्वेद को बढ़ावा अवश्य मिलेगा। दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों को मालूम नहीं था कि जड़ी-बूटियां कितनी फायदेमंद होती हैं, लेकिन जब उन्हें इसका महत्व पता चला तो उन्होंने इसका पेटेंट करवा लिया। उन्होंने कहा, वर्तमान में बच्चे भी गंदगी न करने की सलाह देते हैं। यदि गंदगी न फैलाई जाए, तो कई जान बचाई जा सकती है ऐसा पूर्ण भरोसा है।
पीएम मोदी कार्यक्रम से पहले केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये और फिर उनका रुद्राभिषेक किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त मोदी जी मंदिर से बाहर निकले। वे वहां मंदिर से बाहर लोगों से बात करने के लिए उनके बीच गए।
एक फिर प्रधानमंत्री ने अपनी स्वेक्षा से जनसमूह वार्तालाप करने हेतु प्रोटोकाल तोड़कर पीएम उनके बीच पहुंचे, श्रदधालुओं से हाथ मिलाया, उनका अभिवादन किया। लोगों से बातचीत की, उनका हाल चाल जाना। व्यवस्थाओं को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानी। इस दौरान पीएम को सामने देखकर भक्तों में खासा उत्साह भी देखने को मिला।