अब आरएसी टिकट वालों को नहीं होगी परेशानी

Update: 2017-01-08 00:00 GMT

कोच में यात्रियों के बीच नहीं होगा झगड़ा, आरएसी पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा बेड रोल


ग्वालियर।
ट्रेन में एसी श्रेणी का टिकट कटा लिया है और टिकट रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) रह गया हो। अब कैसे यात्रा करेंगे? कैसे सोएंगे ट्रेन में? इन सबकी अब यात्रियों को सोचने की जरूरत नहीं। रेलवे ट्रेनों के सभी एसी श्रेणी की आरएसी टिकटों पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को बेडरोल की सुविधा प्रदान करेगी। सूत्रों की मानें तो इस संबध में रेलवे बोर्ड के सभी जोन के महाप्रबंधकों को आदेश पत्र जारी किया है। आदेश पत्र में कहा गया है कि बेड रोल का चार्ज आरक्षण भुगतान में शामिल होता है। इसलिए आरएसी टिकटों में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को बेडरोल दिए जाएं। ताकि उनको यात्रा करने में कोई भी परेशानी न हो।

पहले क्या था नियम
इससे पहले आरएसी बर्थ में एक बेडरोल ही दिया जाता था, एक सीट में बैठे दो यात्रियों में से एक को ही कोच अटेंडेंट बेडरोल देता था। एक बेडरोल मिलने के कारण अक्सर दो यात्रियों के बीच हमेशा झगड़ा होता था। कई बार तो यात्रियों में मारपीट की स्थिति भी बन जाती थी। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

आरएसी वाले को मिलेगी आधी सीट
रेलवे बोर्ड के जारी नए आदेश में सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में नए प्रावधान के तहत एसी टू में तीन सीट, एसी थ्री में 4 सीट एवं स्लीपर क्लास में 7 सीट आरएसी टिकट वाले यात्रियों के लिए सुरक्षित की जाएगी। इससे  एसी टू के कोच में छह, एसी थ्री के कोच में आठ एवं स्लीपर कोच में 14 आरएसी यात्रियों को आधी सीट उपलब्ध कराई जाएगी।

पहले ये था
एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में एसी 2 और एसी 3 में दो-दो एवं स्लीपर में पांच सीट आरक्षित थी। इससे एक सीट पर दो यात्री यात्रा करते थे। नये नियम के बाद आरएसी टिकट वाले यात्रियों को 3 एसी व स्लीपर में एक साइड निचली बर्थ में एक सीट मिलेगी।

बेडरोल में ये मिलेगा यात्रियों को
बेडरोल में यात्रियों को एक कंबल, दो सफेद रंग की बेडशीट, एक कवर लगा तकिया और तौलिया दिया जाएगा।

Similar News