नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को मकाऊ ओपन का खिताब जीतने पर बधाई दी है। मोदी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा यह ऐसी उपलब्धि है जिस पर देश को गर्व है। प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे पी वी सिंधु की मकाऊ ओपन में जीत पर बहुत खुशी हुई। उनकी उपलब्धि पर हमारा पूरा देश गर्व करता है।" विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने कल महिला एकल के फाइनल में कोरिया की किम ह्यो मिन को हराकर एक लाख 20 हजार डालर इनामी मकाऊ ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता।