डोनेशिया में 7.1 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप

Update: 2013-04-06 00:00 GMT

इंडोनेशिया | पूर्वी इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में शनिवार को 7.1 तीव्रता का एक जबर्दस्त भूकंप आया, जिसके बाद दहशतजदा लोगों की भीड़ घर-बार छोड़ कर सड़कों की तरफ दौड़ी।  जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न एक बज कर 42 मिनट पर आया। भूकंप का केन्द्र 75 किलोमीटर की गहराई में है। स्थानीय भूकंप वैज्ञानिकों ने भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी है। भूकंप के बाद सुनामी के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप जमीन पर आया है, सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अधिकारी ने कहा कि हमें किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।


Similar News