Home > Archived > कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल से

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल से

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कल से
X


ग्वालियर, न.सं.। क्रीड़ा भारती एवं मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा 10 से 12 फरवरी तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मध्य भारत शिक्षा समिति, भातखेडी सिथौली रेल्वे स्प्रिंग कारखाने के सामने किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालयीन एवं ग्रामीण क्षेत्र की 30 टीमें भाग लेंगी। उक्त जानकारी पत्रकार वार्ता में क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष दीपक सचेती ने दी।

श्री सचेती ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 फरवरी को सुबह 10.30 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक शेजवलकर करेंगे। श्री सचेती ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 12 फरवरी को दोपहर 03.00 बजे होगा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया होंगी। अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे।

श्री सचेती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार 15000, द्वितीय पुरस्कार 10000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रुपए दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र बांदिल ने कहा कि यह प्रतियोगिता समाज में स्वच्छता व अनुशासन का महत्व समझाने के लिए आयोजित की जा रही है। पत्रकार वार्ता में डॉ. के. के. कल्याणकर, क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह कुशवाह, सह-संयोजक डॉ. हेमन्त गर्ग उपस्थित थे।

Updated : 9 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top