Home > Archived > क्या वीरेन्द्र देव दीक्षित को ढूंढ़ पाएगी सीबीआई ?

क्या वीरेन्द्र देव दीक्षित को ढूंढ़ पाएगी सीबीआई ?

क्या वीरेन्द्र देव दीक्षित को ढूंढ़ पाएगी सीबीआई ?
X

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में कथित अध्यात्मिक विश्वविद्यालय चलाने वाले वीरेंद्र देव दीक्षित को ढूंढ़ने में सीबीआई अभी तक सफल नहीं रही है| दिल्ली उच्च न्यायालय ने कई बार एजेंसी से उन्हें ढूंढ़ने का निर्देश दिया है। अब आम लोगों के बीच भी यह चर्चा का विषय है कि सीबीआई देव को ढूंढ़ पाएगी। हालांकि कुछ दिनों पूर्व इस संवाददाता से सीबीआई मुख्यालय में मौजूद एक अधिकारी ने गुमनामी की शर्त पर कहा था कि अगर दिल्ली पुलिस आरोपी को ढूंढ़ नहीं पाई तो क्या सीबीआई में कोई भगवान काम करते हैं?

इस बीच ये खबर भी आ रही है कि दीक्षित को आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले स्थित तेडेपालीगुडम में देखा गया है। हालांकि वहां सीबीआई का नेटवर्क नहीं है लेकिन आंध्र प्रदेश में तो सीबीआई का नेटवर्क है तो फिर सीबीआई कर क्या रही है?इसका जबाव तो एजेंसी ही दे सकती है। असम के पूर्व डीजीपी जीएम श्रीवास्तव ने कहा कि सीबीआई की संरचना एेसी नहीं है कि इससे जुड़े लोग दीक्षित के शिष्यों की मंडली में हों, इसलिए सीबीआई उसे जरूर पकड़ लेगी।

Updated : 9 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top