तो इस काम की शौक़ीन है करीना

तो इस काम की शौक़ीन है करीना
X

मुंबई। अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह अपने कपड़ों में कोई फ़ेरबदल नहीं करना चाहती क्योंकि उन्हें कपड़े इकट्ठे करना पसंद है। करीना ने कल यहां 2018 लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट के समापन समारोह में रैंप पर अपने जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री ने कहा कि चीजें इकट्ठी करने की आदत से पीछा छुड़ाने उनके लिए संभव नहीं होगा।

अपने निजी क्लेकशन में बदलाव लाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं अपने कपड़ों में बदलाव लाने वाली हूं। मेरे पास मेरी उस समय की जींस भी है जब मैं 20-21 बरस की थी। मुझे समान इकट्ठा करना पसंद है। इसलिए किसी चीज से पीछा छुड़ाना...ऐसा कुछ जल्द नहीं होने वाला।’’अभिनेत्री यहां अनामिका खन्ना के 'न्यूड रिइनवेंटेड’ क्लेकशन के लिए रैंप पर चलीं। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ अभिनेता अपने पहनावे पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

Next Story