आटो एक्सपो में 11 नए मॉडल दिखाएगी होंडा

X
मुंबई। दूसरी सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर एचएमएसआई इस साल के आटो एक्सपो में 11 नए माडल पेश करेगी जिसमें एक रेसिग बाइक शामिल है। इसके साथ ही कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफार्म पर कांसेप्ट स्कूटर भी पेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह इस मेले में 11 वाहन पेश करेगी जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। आटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में 7 14 फरवरी को होगा। इसके अनुसार कंपनी एचएमएसआई के घरेलू खंड से छह व अंतरराष्ट्रीय बाइक खंड से चार उत्पाद पेश करेगी। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी एक और बाइक भी इस मेले में लाएगी।
Next Story