Home > Archived > केन्द्रीय मंत्री ने सांसद निधि से दिव्यांगों के लिए स्वीकृत किए 9.28 लाख रुपए

केन्द्रीय मंत्री ने सांसद निधि से दिव्यांगों के लिए स्वीकृत किए 9.28 लाख रुपए

केन्द्रीय मंत्री ने सांसद निधि से दिव्यांगों के लिए स्वीकृत किए 9.28 लाख रुपए
X

11 फरवरी को ग्वालियर में लगेगा मेगा कृत्रिम अंग वितरण शिविर

ग्वालियर, न.सं. केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने संसदीय क्षेत्र के नि:शक्तजनों के लिए अपनी सांसद निधि से 09.28 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। श्री तोमर ने गत एक फरवरी को लिखे गए पत्र के माध्यम से इस आशय की जानकारी ग्वालियर जिलाधीश राहुल जैन को दी है। इसी के साथ श्री तोमर ने कहा कि आत्मनिर्भरता की प्रत्याशा में जनप्रतिनिधि और सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखने वाले वंचितों, विशेषकर दिव्यांगों की समय पर मदद करना ही वास्तविक राजधर्म है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सेवा से मुझे आत्मसंतुष्टि मिलती है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2017 में ग्वालियर जिले में 18 से 22 दिसम्बर के बीच जिला प्रशासन ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से नगरीय निकाय तथा जनपद स्तर पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के सहयोगार्थ हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया था। परीक्षण के दौरान ऐसे 119 दिव्यांग पाए गए जिनकी नि:शक्तता 80 प्रतिशत से अधिक थी। विचार के बाद तय हुआ कि यदि इन 119 लोगों को बैटरी चलित ट्रायसाइकिल उपलब्ध करा दी जाए तो इनकी आत्मनिर्भरता और तरक्की का रास्ता खुल जाएगा, लेकिन इस रास्ते में सबसे बड़ी दुविधा राशि प्रबंध की थी। बैटरी युक्त एक ट्रायसाइकिल की कीमत 37000 रुपए बताई गई। इस राशि में प्रति ट्रायसाइकिल पर केन्द्र सरकार की एडिप योजना के तहत 25000 रुपए का अंशदान होता है, शेष राशि की पूर्ति अन्य सहयोगों के जरिए की जाती है। जब यह प्रकरण ग्वालियर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के संज्ञान में लाया गया तो तत्काल उन्होंने अपनी सांसद निधि से 09 लाख 28 हजार रुपए स्वीकृत कर दिए। वहीं ग्वालियर जिला प्रशासन ,भारतीय रेडक्रास सोसायटी और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से आगामी 11 फरवरी को दिव्यांग और वरिष्ठ जनों के लिए मेगा कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है।

Updated : 3 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top