आधार से जुड़ी चुनाव प्रणाली संबंधी याचिका पर 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

X
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय बेनामी लेनदेन और फर्जी मतदान रोकने के लिए ‘आधार’ व्यवस्था अपनाने संबंधी याचिका पर 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा।
याचिकाकर्ता बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने चुनावों में फर्जी मतदान रोकने और अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान प्रणाली को आधार से जोडऩे के निर्देश देने का न्यायालय से अनुरोध किया है।
उपाध्याय ने अपनी याचिका में कहा है कि चल और अचल सम्पत्ति को आधार से जोडक़र बेनामी लेनदेन पर अंकुश लगाया जा सकता है।
याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया।
Next Story