छत्तीसगढ़ में नक्सली आंदोलन अब अपने अंतिम दौर में: पूर्व डीजीपी अंसारी

छत्तीसगढ़ में नक्सली आंदोलन अब अपने अंतिम दौर में: पूर्व डीजीपी अंसारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय छत्तीसगढ़ विकास संवाद


रायपुर। रविवार को राजधानी में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय छत्तीसगढ़ विकास संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी आपरेशन के पूर्व डीजी पुलिस एम.डब्ल्यू. अंसारी ने कहा कि धीरे-धीरे नक्सल आन्दोलन समाप्त हो रहा है।

उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि स्थानीय आदिवासी नक्सली आंदोलन के नाम पर हो रही हिंसा से ऊबकर अब वह भी विकास चाहता है। उन्होंने अपने समय में सलवा जुडूम के जरिये आदिवासियों में आई जागरुकता को अहम बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि आदिवासियों की हत्या के मामले में मानवाधिकारों की शिकायतों पर सही ढंग से कार्रवाई करनी चाहिए जिससे दोषी को सजा मिल सके। श्री अंसारी ने कहा कि केन्द्रीय सुरक्षा बलों की भूमिका के कारण छत्तीसगढ़ से नक्सली आंदोलन अब अपने अंतिम दौर में है और जल्द ही ख़त्म होने वाला है।

Next Story