नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हनी ट्रैप में फंसकर गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक करने के आरोपी एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मारवाह को पिछले 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।
कोर्ट ने पिछले 9 फरवरी को आज तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा था। अरुण पर आरोप है कि उन्होंने एयरफोर्स से जुड़े कई अहम दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को भेजे। मारवाह एयरफोर्स मुख्यालय में तैनात थे। उनके खिलाफ ऑफिस सिक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Updated : 2018-02-13T05:30:00+05:30
Next Story