आधार कार्ड नहीं होने पर भी मिलेंगी ये सुविधाएं

यूआईडीएआई ने यह साफ तौर पर कहा है कि आधार कार्ड न होने पर आवश्यक सुविधाएं देने से मना नहीं किया जा सकता। यूआईडीएआई ने यह साफ कर दिया है कि जरूरी सुविधाओं के लिए आधार की आवश्यकता नहीं है। साथ ही यूआईडीएआई ने बताया कि आधार ऐक्ट में यह साफ है कि आधार नंबर न होने और बूढ़े होने के कारण बायोमेट्रिक्स न मिलने पर भी सुविधाओं को रोका नहीं जा सकता।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एक बयान जारी करते हुए सभी सरकारी विभागों, मंत्रालयों और राज्य सरकारों से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि किसी भी जरूरी सर्विस या फायदा आधार के कारण न रोका जाए।
गौरतलब है कि आधार की अनिवार्यता ने हाल ही में तब तूल पकड़ा जब गुरुग्राम के एक सिविल अस्पताल में गर्भवती महिला को एमर्जेंसी वॉर्ड में एडमिट नहीं किया गया था। इसके पीछे कारण यह था कि महिला और उसके परिवार वाले आधार नहीं लाए थे। एमर्जेंसी वॉर्ड में एडमिट न होने के कारण महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया था। हालांकि बाद में अस्पताल में भर्ती ने करने वाले डॉक्टर और नर्स को सस्पेंड कर दिया गया।