Home > Archived > सीएम शिवराज ने आम बजट को बताया नए भारत को मजबूती देने वाला, देखें विडियो

सीएम शिवराज ने आम बजट को बताया नए भारत को मजबूती देने वाला, देखें विडियो

सीएम शिवराज ने आम बजट को बताया नए भारत को मजबूती देने वाला, देखें विडियो
X

-File Photo

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को संसद में पेश किए गए मोदी सरकार के अंतिम पूर्णकालिक आम बजट को नए भारत के निर्माण को मजबूती देने वाला बताया है। उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के लिए जो समावेशी प्रावधान किए हैं, उनसे देश नए आर्थिक युग में प्रवेश करेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट को नए भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला रखने वाला बताते हुए कहा कि बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें सभी वर्गों के लिए प्रावधान किए गए हैं, जो नए भारत को आर्थिक युग में प्रवेश कराएंगे। वहीं, प्रदेश की नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह ने बजट को बहुत लाभकारी बताते हुए कहा कि आम बजट किसान कल्याण और जनहितैषी उद्देश्यों को पूर्ण करने वाला है। बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आरक्षित वर्गों के कल्याण के लिए अंत्योदय की मूल धारणा को ध्यान में रखा गया है।

Updated : 1 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top