Home > Archived > तीन तलाक के फैसले पर मुस्लिम महिलाओं ने तोमर को दिया धन्यवाद

तीन तलाक के फैसले पर मुस्लिम महिलाओं ने तोमर को दिया धन्यवाद

तीन तलाक के फैसले पर मुस्लिम महिलाओं ने तोमर को दिया धन्यवाद
X


ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। केन्द्रीय ग्रामीण विकास,पंचायती राज एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उनके रेसकोर्स रोड स्थित 29 नंबर शासकीय आवास पर मुस्लिम महिलाओं ने मुलाकात कर तीन तलाक पर मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे कदमों के लिए बधाई दी और उन्हें बुके भेंट किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सदियों से चली आ रही इस परम्परा को खत्म करने का बीड़ा उठाया है। इस मामले में कई मुस्लिम महिलाएं न्यायालय में भी गईं। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर तीन तलाक के नाम पर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने और कानून बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के नाम पर महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कानून बनाने की बात कही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार विधेयक लाई है। लोकसभा ने इसे पारित कर दिया है और राज्यसभा में सरकार इसे पारित कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की मुस्लिम बहनों की बधाई को वह प्रधानमंत्री तक पहुंचा देंगे।

Updated : 5 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top