प्रधानमंत्री ने तीन तलाक संबंधी विधेयक पारित करने के लिए सभी दलों से की अपील
X
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के बजट सत्र में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी दलों से उनका विनम्र आग्रह है कि हम सब मिलकर तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित करें। उन्होंने कहा कि हमें इस विधेयक को पारित कर के मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
सोमवार को संसद के बजट सत्र के शुरु होने से पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिशों के बावजूद पिछले सत्र में तीन तलाक संबंधी विधेयक पारित नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार से जुड़ा मामला है।
Next Story