पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की सुरक्षा दस्ते में रही कृष्णकांता अब आरपीएफ में तैनात

पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की सुरक्षा दस्ते में रही कृष्णकांता अब आरपीएफ में तैनात

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के दस्ते में एक ऐसी महिला उप निरीक्षक को पदस्थ किया गया है जो कभी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आरपीएफ में आई इस महिला उप निरीक्षक का नाम है कृष्णकांता शर्मा, जो मुरैना की रहने वाली हैं। उन्हें वर्ष 2010 में एसपीजी के दस्ते में शामिल किया गया था। उस समय कृष्णकांता को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण सिंह कौर की सुरक्षा में तैनात किया गया था। उस समय वह इस टीम की प्रमुख थीं। उसके बाद कृष्णकांता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा दस्ते में रहीं। हाल ही में उन्हें आरपीएफ में भेजा गया है और उनकी ग्वालियर में पदस्थापना की गई है। तेज तर्रार इस महिला उप निरीक्षक के आने के बाद अब आरपीएफ ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक विशेष दस्ता गठन करने की तैयारी में है। जिससे ट्रेनों में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा। शीघ्र ही आरपीएफ में महिला सुरक्षा दस्ते का गठन किया जाएगा।

Next Story