Home > Archived > देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित होने की धारणा गलत : मोदी

देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित होने की धारणा गलत : मोदी

देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित होने की धारणा गलत : मोदी
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है। मोदी ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा है कि यह सोचना कि भारत की विदेश नीति सिर्फ पाकिस्तान पर आधारित है, भारत के साथ घोर अन्याय करने जैसा है।

भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी एक देश को अलग-थलग करने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन जो भी आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा वह उस देश का स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इंसानियत खतरे में है और इसे बचाने के लिए उन सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत है जो इंसनायित पर भरोसा करते हैं। हमें उन सभी को एकजुट करना होगा तभी हम आतंकवाद को हरा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लोगों से सीधे कहना चाहता हूं कि क्या हमें गरीबी से नहीं लडऩा चाहिए? क्या हमें निरक्षरता से नहीं लडऩा चाहिए? क्या हमें बीमारी ने नहीं लडऩा चाहिए? अगर हम इनसे साथ मिलकर लड़ेगे तब हम जल्दी जीतेंगे।

Updated : 22 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top