Home > Archived > लिबर्टी शूज 50 और स्टोर खोलेगी

लिबर्टी शूज 50 और स्टोर खोलेगी

लिबर्टी शूज 50 और स्टोर खोलेगी
X

नई दिल्ली। फुटवियर निमार्ता कंपनी लिबर्टी शूज विस्तार योजना के तहत अगले एक साल में 50 नए स्टोर खोलने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी ने 2020 तक वार्षिक आय 1,000 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा है। लिबर्टी की फुटवियर उत्पादों में कुछ नए उत्पाद पेश करने की योजना है और वह अपनी खुदरा उपस्थिति को भी मजबूत करने की सोच रही है।

इसके अलावा कंपनी सहयोगी उत्पाद (एसेसरीज) खंड में भी दांव लगाएगी, इसमें शू केयर, फुट केयर और चमड़े का बैग शामिल है। वर्तमान में कंपनी का राजस्व करीब 600 करोड़ है। अगले एक साल में 50 स्टोर खोलेंगे और बहु-ब्रांड दुकानों में भी विस्तार करेंगे, जो कि हर साल होने वाली एक सतत प्रक्रिया है।

Updated : 22 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top