Home > Archived > बस हादसे में 15 बच्चों को बचाने वाले छात्र करणबीर को मोदी करेंगे सम्मानित

बस हादसे में 15 बच्चों को बचाने वाले छात्र करणबीर को मोदी करेंगे सम्मानित

बस हादसे में 15 बच्चों को बचाने वाले छात्र करणबीर को मोदी करेंगे सम्मानित
X

-File Photo

अमृतसर। भारत-पाक सीमा पर पड़ते गांव मुहावा में एक स्कूल बस हादसे में 15 बच्चों को बचाने वाले छात्र करणबीर सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को दिल्ली में सम्मानित करेंगे।

सीमावर्ती गांव गल्लूवाल निवासी करणबीर सिंह एमके डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है। 20 सितम्बर 2016 की दोपहर छुट्टी के बाद करण बाकी बच्चों के साथ बस में मुहावा के लिए निकला था। रास्ते में संकरी पुलिया के कारण बस गंदे नाले में जा गिरी जिस कारण 7 बच्चों की मौत हो गई लेकिन करणबीर 15 बच्चों को निकाल लाया था। करीब डेढ़ साल पहले हुए इस हादसे में बच्चों की जान बचाने वाले करणबीर को बहादुरी पुरस्कार मिलने की खुशी तो है लेकिन साथ ही इस बात का दुख भी है कि वे मरने वाले बच्चों को बचा नहीं पाया। गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले करणबीर को संजय चोपड़ा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इंडियन काउन्सिल ऑफ चाइल्ड वेलफेयर, नई दिल्ली के निमंत्रण पर वह इन दिनों अपनी माता कुलविंदर कौर और पिता देवेंद्र सिंह संधू के साथ दिल्ली में केंद्र सरकार का मेहमान है।

Updated : 19 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top