बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
X

जम्मू। बारामूला जिले के सोपोर में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो चुका है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को रीबेन गांव में आतंकियों के मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पूरे गांव को घेर आतंकियों की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकियों ने अपने आप को पूरी तरह घिरा देख गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जारी मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Next Story