Home > Archived > राजस्थान : रामगंज में भड़की हिंसा, एक की मौत, पूरे शहर में इंटरनेट बंद

राजस्थान : रामगंज में भड़की हिंसा, एक की मौत, पूरे शहर में इंटरनेट बंद

राजस्थान :  रामगंज में भड़की हिंसा, एक की मौत, पूरे शहर में इंटरनेट बंद
X

जयपुर। वाहन चेकिंग के दौरान जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात साजिद नाम का युवक बाइक पर बिना हेलमेट अपने परिवार के साथ जा रहा था। अचानक एक पुलिस कांस्टेबल ने उसे डंडा मार दिया। जिसके बाद उसका और उसकी पत्नी का विवाद पुलिसकर्मी से हो गया। इस घटना के बाद कई आक्रोशित लोगों ने थाने में पथराव व घेराव कर दिया। साथ ही थाने के पास खड़े एंबुलेंस व मोटरसाइकिल में आग लगा दी।

स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में फोर्स मंगवाई और भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक युवक की गोली लगने मौत हो गई। साथ ही 08 पुलिसकर्मी सहित 12 लोग घायल हो गए। जिसके बाद हिंसा और भड़क उठी। रामगंज, गलता गेट, बड़ी चौपड़, मानक चौक और सुभाष चौक पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही कर्फ्यू लगाया गया है। हालात को देखते हुए पुलिस ने शनिवार सुबह से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया साथ ही पूरे शहर की इंटरनेट सेवा बंद दी है।

Updated : 9 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top