Home > Archived > सीबीआई ने जयंती नटराजन के दिल्ली, चेन्नई सहित कई ठिकानों पर की छापेमारी

सीबीआई ने जयंती नटराजन के दिल्ली, चेन्नई सहित कई ठिकानों पर की छापेमारी

सीबीआई ने जयंती नटराजन के दिल्ली, चेन्नई सहित कई ठिकानों पर की छापेमारी
X

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता जयंती नटराजन के दिल्ली, चेन्नई सहित कई ठिकानों पर सीबीआई ने शनिवार को छापे डाले। सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंती नटराजन के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि सीबीआई ने इसके अलावा, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिडेट और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई। गौरतलब है कि जयंती नटराजन यूपीए-2 सरकार के दौरान जुलाई 2011 से दिसंबर 2013 तक पर्यावरण मंत्री रही थीं। जयंती करीब 30 साल तक कांग्रेस में रहीं। जनवरी 2015 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी।

खबरों के अनुसार, जयंती नटराजन पर यह छापे केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान झारखंड में पर्यावरण मंजूरी देने से जुड़े हैं। जयंती पर 200 हेक्टेयर जमीन देने का मामले में नियमों को ताक पर रखने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई को तीन शिकायत मिली थीं। इनकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

Updated : 9 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top