Home > Archived > सामाजिक सरोकार ने दिलाई सतीश को शोहरत

सामाजिक सरोकार ने दिलाई सतीश को शोहरत

ग्वालियर/विशेष प्रतिनिधि

छात्र जीवन से ही संघर्ष शील एवं जुझारू रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने पिछले कुछ समय से अपनी छवि राजनीति से हटकर एक जनसेवक की बना ली है। उनके पास आने वाली आम जनता कभी खाली हाथ नहीं लौटती। किसी के घर परिवार में यदि कोई बीमार है और इलाज के लिए पैसे नहीं है, तो सिकरवार उनका निजी चिकित्सालय में इलाज के अलावा नि: शुल्क जांच व दवा उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाने में वे काफी आगे हैं।

और तो और सालभर में वे इतने सामाजिक आयोजन करा देते है, जिसका कोई सानी नहीं। वर्तमान में श्री सिकरवार एकमात्र ऐसे पार्षद हैं जो वर्ष 2015 के नगर निगम चुनाव में वार्ड 56 से निर्विरोध जीतकर आए, साथ ही अपनी पत्नी श्री शोभा सिकरवार को वार्ड 45 और वार्ड 59 से श्रीमती निधि अवधेश कौरव को अच्छे मतों से जिताकर लाए। इसके बाद श्री सिकरवार इन तीन वार्डों के साथ ग्वालियर पूर्व के लगभग सभी वार्डों में जनसमस्या निराकरण के लिए सक्रिय हैं। इन वार्डों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को वे भली प्रकार कार्यान्वित करा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने निवास ललितपुर कॉलोनी के पास ही बड़ा सा कार्यालय भी संचालित किया है, जिसमें कम्प्यूटर पर आवेदन फोटो कापी, आदि की व्यवस्था के साथ आवेदक की किसी भी अन्य समस्या का समाधान उनके कर्मचारी कराते हैं। जननेता और समाजसेवा के इस कार्य के लिए वे स्वयं भी उपस्थित रहते हैं और जब तक आवेदक संतुष्ट न हो जाए वे उसे जाने नहीं देते। इन सब बातों से श्री सिकरवार की ग्वालियर पूर्व से टिकट की दावेदारी मजबूत हो रही है। इस बीच उनके कांगे्रस में जाने की खबरें भी भ्रामक ही रही हंै।

4फुलेरा दोज पर 151 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह
4वसंत पंचमी पर सरस्वती पुत्रों का सम्मान
4 रक्षा बंधन पर 5000 बहनों से राखी बंधबाई
4 750 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
4स्कूल खुलने पर गरीब बच्चों को बस्ता और पुस्तकों का वितरण
4 एक हजार बुजुर्गों का सम्मान
4दीपावली पर गरीब बस्तियों में मिष्ठान एवं पटाखा वितरण
4स्वास्थ्य शिविर में मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों से परामर्श
4कटोराताल का सौन्दर्यीकरण
4 भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं का सम्मान
4 केंसर और अन्य मरीजों का नि:शुल्क इलाज
4जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता
4 वार्ड 18 से 28 में हजारों लोगों की गोठ

Updated : 3 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top