पर्वतारोही का शव हेलीकॉप्टर से भेजा दिल्ली

पर्वतारोही का शव हेलीकॉप्टर से भेजा दिल्ली

गोपेश्वर। त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए गये वायु सेना के 20 सदस्यीय पर्वतारोही दल के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे। जिनमें से एक की मौत हो गई है। मृतक पर्वतारोही का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में पोस्टर्माटम के बाद सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से उसे एयर फोर्स के हेडक्वार्टर ले जाया गया है।

शुक्रवार को वायु सेना के पर्वतारोही दल के मृतक सदस्य शांतनु सरकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया था। जहां पोस्टर्माटम के बाद शव को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से वायुसेना के हेडक्वार्टर दिल्ली ले जाया गया है।

गौरतलब है कि त्रिशूल पर्वत पर पर्वतारोहण के लिए वायु सेना का 20 सदस्यीय का एक दल 23 सितम्बर को निकला था। ये दल त्रिशूल के बेस कैंप पर पहुंचा, मगर बुधवार इस पर्वतारोही दल के तीन सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। तीनों में से एक की स्थिति काफी गंभीर थी जिसने की गुरुवार को ही दम तोड़ दिया था। शुक्रवार को मृतक के शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया।

Next Story