Home > Archived > इग्नू ने लांच किया चैनल, फेसबुक से जुड़ेंगे छात्र

इग्नू ने लांच किया चैनल, फेसबुक से जुड़ेंगे छात्र

इग्नू ने लांच किया चैनल, फेसबुक से जुड़ेंगे छात्र
X

भोपाल। डिजीटलाइजेशन का असर जहां एक तरफ पूरे मुल्क में दिखाई दे रहा है वहीं शिक्षा इससे कैसे परे हो सकती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इग्नू ने अपना ज्ञानदर्शन चैनल लॉन्च किया है। ये चैनल अब इंटरनेट पर भी उपलब्ध होगा। इग्नू के वेब आधारित प्रोग्राम अब छात्रों के लिए मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फेसबुक के लिए भी व्यवस्थित पेज बनाया गया। सूचना और संचार तकनीक के जरिए शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इसके अलावा विदेशों में कई और केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है और संभावित सहयोगी संस्थानों की तलाश की जा रही है।

यह होंगी सुविधाएं

इस सुविधा के उपयोगी की बात की जाए तो इससे हमारे सैनिक सीमा रक्षा के साथ ही अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकेंगे। इग्नू ने पहले से ही संवादात्मक रेडियो काउंसिलिंग कार्यक्रम ज्ञानवाणी को वेबकास्ट पर भी संचालित कर रहा है।

Updated : 29 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top